A Group of Fight for Justice

Friday 25 September 2015

Domchanc changed the picture of youth initiatives

एक कदम स्वच्छता की और .... बात उन दिनों की है जब देश में सरकार झाड़ू ले कर सफाई कर रही थी ! तब डोमचांच में भी लोगो में सुगबुगाहट थी पर जिस अंदाज में काम होना था नहीं हुआ ! पर जब लोगो ने मन बना लिया की डोमचांच की तस्वीर बदलनी है तो अचानक सेकड़ो हाथ एक साथ खड़ा हो गया और देखते ही देखते डोमचांच शहर की तस्वीर बदल डाली गई ! यह कोई पार्टी नहीं था ! नहीं किसी संस्था का कार्यक्रम! इस काम के लिए कोई फंड भी नहीं था ! बस लोगो का जूनून था डोमचांच शहर को साफ़ करने का और हुवा भी यही ! समस्या सबके लिए बराबर था आज से कुछ दिन पहले बाज़ार रोड में कोई महिला बरसात के समय गुजरना नहीं पसंद करती थी ! रोज कई लोगो के घर में झगडा बस इस लिए होता था! की शब्जी क्न्यो नहीं आया ! बस इस लिए की बाज़ार की गंदगी लोगो को अन्दर आने नहीं देता था ! कई के घर में उनकी बीवी तो झाड़ू ले कर बस यही कहती की बाज़ार रोड से आये है तो स्नान कर घर में प्रवेश करियेगा ! आज लोगो का गुस्सा बाज़ार की गंदगी पर उतरा और मात्र 5 से 6 घंटे में बाज़ार साफ़ ! प्रखंड प्रशाशन और पुलिस ने भी इस अभियान में उतना ही सहयोग किया जितना यहाँ की जनता ने किया ! सभी ने एक स्वर में कहा गंदगी हटाओ ! अब एस काम को अंजाम देने के लिए एक कमिटी बनाई जाएगी और बाज़ार के साफ सफाई का जिम्मा उसके हाथ में होगा ! सभी ने एक स्वर में यही सन्देश दिया की एक कदम स्वच्छता की और .... स्वच्छ डोमचांच - सुन्दर डोमचांच ,

No comments:

Post a Comment