A Group of Fight for Justice

Thursday 18 June 2015

दो दिवसीय मानवाधिकार कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न

Ø  दो दिवसीय मानवाधिकार कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Ø  बिरहोर बच्चो को मिला कम्प्युटर
Ø  पुर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी रिंकू कुमार को जन मित्र सम्मान

 मानवाधिकार जन निगरानी समीति व् संग्राम के संयुक्त तत्वाधान में मानवाधिकार विषय पर क्षेत्र के मानवाधिकार कार्यकर्त्ताओ का दो दिवशिया प्रशिक्षण संपन्न हुवा ! प्रशिक्षक के रूप में आये बनारस से आये अनूप श्रीवास्तव ने बताया की आज कदम कदम पर मानवाधिकार हनन के मामले सामने आ रहे है ऐसे समय में अगर हमें कानून व सरकार के कार्यो की जानकारी नहीं हो तो सरकार के आला  अधिकारी आम लोगो को चक्कर कटवाते रहते है ! हमें अपने अधिकार के साथ अन्य लोगो के मानवाधिकार हनन को कैसे रोके इसके लिए पहल करना जरुरी है !
हमारा अधिकार वाही तक है जहा की हम दूसरे के अधिकार का हनन ना हो ! वही इर्शाद अहमद ने कानून और सरकार द्वारा संचालित योजनाओ की पूरी जानकारी दी! कहा हमें अपने अधिकार के लिए सजग रहने की जरुरत है ! वाही संगठन के जिला प्रभारी ओंकार विश्वकर्मा ने कहा की इस प्रशिक्षण के बाद जिले के हर मानवाधिकार हनन के मामले पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओ की पूरी नजर रहेगी! जो भी मामले सामने आयेगे  उस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए संगठन तैयार रहेगी! वही बसंत मेहता ने कहा की दलितों और पिछडो और बिरहोरो के अधिकार  लिए काम कर रही संगठन उनके अधिकार की बहाली के लिए हमेशा खड़ा रहेगी! कार्यक्रम के समापन में डोमचांच प्रखंड के पुर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर रहते हुवे वर्तमान अंचल अधिकारी श्री रिंकू कुमार को जन कल्याणकारी योजनाओ के कुशल क्रियान्वयन के माध्यम से वंचित पिछड़े व् दलितों के गरिमा व अधिकार को सुनिश्चत करने के लिए जनमित्र प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया! सम्मान ग्रहण करने के पशचात श्री रिंकू कुमार ने कहा की जनता के साथ जुडाव कायम करना और उनके समश्या को सुन कर पहल करने ने हमें ख़ुशी मिलती है जो हमने अपने पहल से किया ! संस्था द्वारा वंचित समुदाय से जुड़ने का जो मौका मिला है वो सायद हमें कही मिलेगा ! इसके लिए हम समिति को धन्यवाद देते है और जहा तक हो सकेगा वाचित समुदाय के हक़ के लिए काम करेंगे ! वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी डोमचांच व एल डी ऍम कोडरमा ने संस्था के बिरहोर जाति के बच्चो के लिए कर रहे कार्य की सराहना की और कहा की जहा तक हो सकेगा बैंक और जिला प्रशासन आपके काम के साथ है ! जनजाति के बच्चो को उनका अधिकार मिले और पूरी शिक्षा मिले इसके लिए हम लोगो ने आज इन बच्चो को कम्प्युटर प्रदान कर रहे है! कार्यक्रम में सुनीता देवी,तनूजा देवी,आशीष कुमार, बिट्टू दास, रंजीत मेहता,रामपुकार भारती,वंदना चंद्रवंशी,रंजीत तुरी ,सुमनलाल मेहता,मनोज बिरहोर,शुशीला देवी,गुल्सहन बानो अलावे,अन्य पंचायत के लोग उपस्थित थे! धन्यवाद ज्ञापन वंदना चंद्रवंशी ने किया!
  

No comments:

Post a Comment