A Group of Fight for Justice

Tuesday 29 July 2014

संग्राम ने किया मेंहदी महोत्सव सह प्रतियोगिता का आयोजन

संग्राम व झारखण्ड मोबाईल वाणी कोडरमा के सहयोग से डोमचाॅच कोडरमा में अबरख नगरी कोडरमा क्लब के द्वारा मेंहदी महोत्सव का आयोजन संग्राम कार्यालय डोमचाॅच में दिन के दो बजे से आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम का संचालन विनती विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम कोे बेहतर ढंग से आयोजित करने हेतु जितने लोगों ने भाग लिया उन्हे कार्यक्रम से सम्बंधित सभी दिशा निर्देश पुर्व में ही बता दिये गये थे। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राॅची से आई अमृता ओझा ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। और कार्यक्रम की शुरुआत में शामिल प्रतिभागियों को बारह समुह में बाटा गया। और एक दुसरे के हाॅथ में मेंहदी लगाने को कहा गया मेंहदी लगा कर जो आगे आई वो प्रथम शालिनी कुमारी को बसंत मेहता द्वारा प्रथम पुरस्कार तीन सौ रुपया दिया गया, वही द्वितीय प्रिया कुमारी, को डा0 संजय कुमार द्वारा दो सौ रुपया दिया गया। तृतिय, निशा शर्मा को सौ रुपये का पुरस्कार  विनती विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। वही कार्यक्रम में रेशमी कुमारी,प्रिया कुमारी,गीता देवी, लक्षमी कुमारी, सोनी कुमारी, पुश्पिता कुमारी,रुही कुमारी, रुपा कुमारी, निभा कुमारी, बबीता कुमारी ईत्या दि उपस्थित रही। सभी ने कार्यक्रम की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन पुर्णिमा कुमारी ने किया। 
ईस कार्यक्रम पर आपको कोई राय या सुझाव देना है। तो हमारे वेवसाईट www.sangram.asiaपर जा कर हमें सुझाव दे सकते है।
ईस तरह कर प्रतिभा हमारे समाज में भरी पडी है। उन प्रतिभा को मंच न मिलने के कारण वो प्रतिभा गाॅव में ही दब जा रही है। हम आपसे अपील करते है कि आप हमें ईस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हेतु सहयोग प्रदान करें हम उन बच्चों कर प्रतिभा कों एक मंच देगें और आपके बीच प्रस्तुत करेगें। अधिक जानकारी के लिए www.sangram.asia पर जायें।

No comments:

Post a Comment